रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के अनुमंडलीय अस्पताल अंतर्गत कौड़िहार स्थित अर्बन पीएच सी में उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।यह शिविर ख़ास तौर से महादलित और वंचित समाज के लिए आयोजित हुआ,जिसमे सभी प्रकार के रोगों के लिए परामर्श समेत रक्तचाप एवं ब्लड शुगर जांच की गई। चिकित्सकीय टीम द्वारा बताया गया कि करीब सौ महिला पुरुष और बच्चों की जांच हुई।इस दौरान आभा कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड यानी गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया।कैम्प में अर्बन पीएचसी के प्रभारी डॉ0 आफताब आलम,समेत डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, डॉ0 मुराद आलम,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, एएनएम आरती कुमारी,सुमिता कुमारी,अंजू कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार आदि सक्रिय रहे। गंभीर प्रकृति के मरीजों की पहचान की गई और उन्हें अस्पताल रेफर किया ताकि, बेहतर इलाज हो सके।अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यह शिविर शहरी लोगों के स्वास्थ्य जांच हेतु आयोजित किया गया है।इसके तहत अर्बन पीएचसी द्वारा आगामी दिनों यह शिविर महा दलित टोला और कुष्ठ रोगियों की बस्ती सुंदरपुर में लगाया जाना है,जिसका मकसद मेडिकल टीम आपके दरवाजे पर केंद्रित होगा।