बीरगंज।(vor desk)। नेपाल के बीरगंज पुलिस ने बीरगंज-रक्सौल मार्ग अंतर्गत नेपाल कस्टम कार्यालय क्षेत्र से दो भारतीय नागरिकों को 18 लाख नेपाली एवं दो हजार भारतीय रुपया के साथ गिरफ्तार किया है।भारतीय नोट पांच सौ के चार पीस बरामद किए गए,जिसके प्रचलन पर नेपाल में प्रतिबंध है।गिरफ्तार आरोपी अपने हेलमेट के अंदर उक्त रुपया को छुपा कर अवैध रूप से ले जा रहे थे, तभी पुलिस टीम ने जांच में उन्हें गिरफ्तारी कर लिया। उनकी पहचान 26 वर्षीय राकेश कुमार एवं 27 वर्षीय प्रसंजित कुमार के रूप में हुई है।जो रक्सौल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 11 के निवासी बताए गए हैं।।साथ ही भारतीय नम्बर प्लेट की दो बाइक संख्या बीआर 05एटी 8967 और बीआर 05एभी 6871 को भी जब्त की गई है।दोनो हेलमेट पहन रखे थे।जांच में राकेश के हेलमेट से 9लाख और प्रसंजित के हेलमेट से 9लाख तथा नेपाल में प्रतिबंधित 500 के चार नोट यानी दो हजार भारतीय रुपया बरामद हुआ। इसकी पुष्टि करते हुए आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी सुमन थपलिया ने बताया की बरामद रकम का वैध स्तोत्र नही बताए जाने के बाद मामले में अग्रतर कारवाई शुरू करदी गई है।बरामद रुपया तथा दोनों बाईक समेत दोनो को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा को सौंप दिया गया है।