रक्सौल।(vor desk)।पड़ोसी देश नेपाल में भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव समारोह पर ‘धक -धक इंडिया’ का माहौल रहा।
एक ओर जहां काठमांडु स्थित भारतीय दूतावास में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और तिरंगा फहराया।वहीं,वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास द्वारा धूमधाम के साथ समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। भारतीय महावाणिज्यदूत नीतेश कुमार ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गान गाया गया।भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन का पढा गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री मो. लाल बाबू राउत, गृह तथा संचार मंत्री भरत साह,ऊर्जा मंत्री ओम प्रकाश शर्मा सहित कई मंत्री, बिधायक, पर्सा जिला के सी. डी. ओ. ,एस. पी. सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग तथा भारतीय दूतावास के पदाधिकारी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।इस मौके पर मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत को अंग वस्त्र व बुके दे कर सम्मानित किया गया,वहीं,उन्होंने इस अवसर पर स्कूली बच्चों व विभिन्न संस्थाओ द्वारा पेश देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।