रमगढ़वा।( vor desk )।
रामगढवा प्रखण्ड के चम्पापुर पंचायत के परसोतीपुर टोला में अहले सुबह घूर से हुई आग लगी के क्रम में एलपीजी सिलेन्डर फटने की दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि, दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।
बताया गया है कि एक जख्मी की मौत सदर अस्पताल में हो गई है।आश्चर्य इस बात की है कि जिस घर में आग लगी थी,उस घरवाले को कुछ नहीं हुआ है ।घायल सभी लोग आग बुझा रहे थे,जो चपेट में आ गए ।बताते हैं कि आग बुझाने के क्रम में सिलेन्डर फट गया और वो चपेट में आ कर बुरी तरह जख्मी हो गये।दो घायलों का चारों पैर कट कर दूसरे जगह बिखर गया।धमका इतना जोरदार था कि इलाका दहल गया ।सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पंहुची ,जो,अभी भी बचे आग को बुझाने में लगी है।
बताया गया है कि दुर्घटना में स्थानीय मनोज साह की सदर अस्पताल में मौत हो गई।वहीं,धीरज कुमार का सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
वहीं,मुना कुमार,मनीष कुमार,राजन कुमार,रौशन कुमार,भगवान कुमार,आकाश कुमार,विकास कुमार आदि घायल हैं।
इन घायलों का इलाज एसआरपी एवं डंकन अस्पताल में जारी है। इसके अलावे कई लोग सामान्य घायल हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है।घटना से पुरे गांव में दहशत व्याप्त हो गया है। चारों ओर चिखपुकार मची है।
सूत्रों ने बताया कि आग लगी रात 2:17 बजे हुई थी।आग रामाश्रय साह तेली के घर में लगी थी।बताया गया है कि
प्रशासन सुबह के 5:30 तक नहीं पंहुच सकी थी।