
रक्सौल।( vor desk )।’सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा,हम बुल बुले हैं इसकी ,ये गुलिस्तां हमारा’जैसे देश भक्ति गीतों के साथ शहर में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल एवं शिव शक्ति इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के मौके पर 15 अगस्त को ऊक्त आयोजन हुआ।इस प्रभात फेरी में सर्व धर्म समभाव व देश मे आपसी एकता-भाईचारा, सद्भाव का संदेश देते हुए’ हिन्दू मुस्लिम,सिख ईसाई आपस मे भाई भाई’ के भाव वाली झांकी भी निकाली गई।

इस क्रम में करीब 200 से ज्यादा की संख्या में हॉस्पिटल व इंडस्ट्रीज के प्रबंधन से जुड़े लोग, कर्मी व अन्य लोग हाथ मे तिरंगा लिए शामिल हुए।पूरे रक्सौल शहर में नगर परिक्रमा के बाद समाप्त हुई।

मुख्य रूप से इसका नेतृत्व हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार,समेत राजीव कुमार गुप्ता,संजय गुप्ता, ऐश्वर्या गुप्ता,आकाश गुप्ता, पवन कुमार कुशवाहा,डॉ संजय मिश्रा,देवासिष कुमार,नीतीश झा, सुधीर शर्मा,महम्मद अहमद,रजनीश कुमार,महम्मद अली,अरविंद कुमार,पंकज श्रीवास्तव,संजय ठाकुर,अर्पणा,माही,राकेश,आदि शामिल रहे।