रक्सौल ।( vor desk )।बिहार में राजनीतिक संकट के बीच रक्सौल विधानसभा क्षेत्र संख्या 10के बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के प्रथम पुत्र शैलेश कुमार सिन्हा की इलाज के क्रम में असमय निधन 2 अगस्त को हो गया। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संवेदना पत्र विधायक को भेजा है। जिसमे पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
यहां बता दे की 14अगस्त को श्राद्ध भोज है।जिसमे पीएम को भी सूचित किया गया था। इसमे पार्टी के बड़े बड़े नेताओं की आने की संभावना है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेतों की सूची में रहे प्रमोद कुमार सिन्हा के यहां श्राद्ध कर्म में उनके भी आने की चर्चा थी, पर ,बिहार में सरकार बदलने के साथ बीजेपी- जदयू के जबानी तल्खी के बीच उनके आगमन को ले कर संशय व अटकलें तेज है।
बता दे कि अब तक पूर्व मुख्य मंत्री रेणु देवी,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ संजय जायसवाल, तत्कालीन मंत्री जनक चमार,विधायक विनय बिहारी ,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव समेत अन्य यहां पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के साथ ढाढस बंधा चुके हैं।