रक्सौल।(vor desk )। पूर्व -मध्य रेलवे अंतर्गत रक्सौल स्टेशन के परेउवा गुमटी से लगे माल गोदाम एरिया पर खड़ी एक माल ट्रेन के इंजन में शुक्रवार की संध्या आगलगी की घटना से अफ़रा तफरी मच गई।हालांकि,स्थानीय रेलखंड पर फिर से एक बार बड़ी घटना होने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी के इंजन संख्या 3478 में अचानक आग लग गई। जिसके बाद अचानक कुछ समय तक अफरा- तफरी का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार माल गोदाम से मालगाड़ी के खाली रैक को यार्ड से निकालने के दौरान की घटना बताई जा रही है। इंजन में आग कैसे लगी, इसके कारणो का पता नहीं चल सका है। आग लगने की खबर मिलते ही रक्सौल अग्निशामक विभाग की टीम अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय रेल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाए जाने की सूचना है। समाचार संप्रेषण तक शटिंग इंजन को वहां से अलग हटाने का काम जारी था। घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुई है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी 3 जुलाई 2022 को रक्सौल -नरकटियागंज रेल खण्ड के भेलवा स्टेशन के समीप एक चलती पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई थी, जिसमें यात्री बाल-बाल बचे थे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )