Sunday, November 24

पीएम मोदी से ईर्ष्या व विद्वेष की वजह से नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ा:डॉ संजय जायसवाल

रक्सौल।( vor desk )। भाजपा संगठन जिला-रक्सौल के कार्यकताओं द्वारा शुक्रवार को जनादेश से विश्वासघात के विरोध में रक्सौल अनुमंडलीय कार्यालय में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वरुण सिंह तथा संचालन पूर्व मुखिया अजय पटेल ने किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सह सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार का चरित्र ही स्वार्थी एवं दलबदलू प्रतीक आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति व्यक्तिगत इर्षा एवं विद्वेष की भावना से ग्रसित होकर नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन को छोड़ा है। उनका यह कदम पूरे बिहार के जनता के साथ विश्वासघात है। भाजपा के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया है जबकि बड़ा दल होने के बावजूद भी भाजपा ने बड़ा दिल दिखाते हुए कम सीट होने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी अपने बलबूते पर बिहार में अपनी सरकार तो बनाएगी ही बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय का परचम लहराएगी। उपस्थित वक्ताओं ने भी नीतीश कुमार के विश्वासघात के प्रति अपनी नाराजगी को व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, ध्रुव प्रसाद, गुड्डू सिंह, राज कुमार गुप्ता

,ई जितेंद्र कुमार,राज किशोर राय, गणेश यादव, हरिमोहन भगत, ललन सहनी, अखिलेश गुप्ता, प्रोफ़ेसर मनीष दुबे, बबलू सिंह, राज किशोर राय, अरविंद सिंह, देश बन्धु गुप्ता, भरत सिंह, शैलेंद्र यादव, रूबी श्रीवास्तव, कन्हैया श्राफ, पुष्पेन्द्र तिवारी, ओम ठाकुर, मोती बैठा, कमलेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!