रक्सौल।( vor desk )।15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरूआत रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल व अर्बन पीएचसी में शुक्रवार को किया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डा0 राजीव रंजन ने इस मौके पर जिंक व ओआरएस काउंटर का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान उपाधीक्षक डा0 राजीव रंजन ने बताया कि भीषण गर्मी व उमस के कारण डायरिया के प्रकोप को देखते हुए सघन दस्त पखवाड़ा के तहत प्रखंड की आशा व सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में ओआरएस का वितरण करेगी। वहीं, क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का नियमित देखरेख करेगी व बच्चों का सर्वे करेगी।यदि किसी बच्चा को दस्त का लक्षण दिखे तो उसे जिंक की गोली मात्रा के अनुसार देनी है और पीड़ित बच्चा को तुरंत पीएचसी भेजना है। मौके पर डा0 राजेंद्र प्रसाद सिंह, डा0 अमित कुमार जायसवाल यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, बीएचएम आशीष कुमार, जेएनएम कुमकुम कुमारी, एएनएम सरीता कुमारी, पर्यवेक्षक देवेश कुमार मिश्रा ,एम एन ई जय प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।