रक्सौल।( vor desk )।पूर्व-मध्य रेलवे( हाजीपुर जोन) के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा शुक्रवार को रक्सौल पहुंचे और निरीक्षण के बाद सम्भावित भारी वर्षा व बाढ़ पूर्व तैयारियों को ले कर कई आवश्यक निर्देश दिये।
मिली जानकारी के मुताबिक,महाप्रबंधक श्री शर्मा ने संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन जायजा लिया ।उनके साथ समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
महाप्रबंधक श्री शर्मा समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज–सुगौली -रक्सौल रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए रक्सौल पहुंचे थे।महाप्रबंधक श्री शर्मा के रक्सौल पहुंचने पर स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। महा प्रबन्धक ने रक्सौल स्टेशन पर किसी तरह का औपचारिक निरीक्षण नहीं किया,लेकिन, स्पेशल ट्रेन से ही विंडो नीरिक्षण करते हुए निकल गए।इस दौरान रक्सौल स्टेशन पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये।उपरांत जीएम स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गए।उन्हें सीतामढ़ी-दरभंगा रेल रूट का निरीक्षण करना था।
मौके पर डीआरएम आलोक अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर आरपीएफ ऋतु राज कश्यप, मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, माल अधीक्षक प्रबोध कुमार, जीआरपी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।