रक्सौल।( vor desk )।भारत सरकार ने एक बार फिर पड़ोसी धर्म निभाते हर नेपाल को आपदा सहायता हेतु टेंट व वाटर प्रूफ बोट जैसी सामग्री प्रदान की है।
नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के महा वाणिज्य दूत नीतेश कुमार ने शुक्रवार को पर्सा के जिला के प्रमुख जिलाधिकारी पदाधिकारी (सी. डी. ओ.) उमेश कुमार ढकाल को बाढ़ समेत अन्य आपदा (दैविक प्रकोप) के लिए कुछ बड़ी टेन्ट तथा एयर प्रूफ वोट जैसी सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान किए।
दुतावास के सूचना अधिकारी सह व कौंसुल शशिभूषण कुमार ने बताया है कि हस्तांतरण का मुख्य कार्यक्रम काठमांडू में हुआ। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड़ को दैविक प्रकोप के लिए टेन्ट तथा वाटर प्रूफ वोट उपलब्ध कराये हैं। यह उपहार भारत – नेपाल विकास साझेदारी सहयोग के अन्तर्गत नेपाल के लिए भारत सरकार द्वारा नियमित मानवीय सहायता तथा दैविक प्रकोप राहत सहयोग का एक हिस्सा है।इसी कड़ी में वीरगंज में यह सहयोग प्रदान किया गया है।
बता दे कि भूकम्प 2015 हो या कोविड काल हो या चुनाव।भारत हर मौके व विपिरित घड़ी में साथ खड़ा रहते हुए सहायता दी है।इस बार बाढ़ के स्थिति के मद्देनजर यह सहायता दी है।जिसकी सराहना हो रही है।