रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल द्वारा आयोजित कोविड टिकाकरण महाअभियान के तहत गुरुवार को कुल 1369 लोगो को सेकेंड व बूस्टर डोज दिया गया।इसकी पुष्टि करते हुए अनुमण्डलिय अस्पताल के उपाधीक्षक सह रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि महा अभियान के तहत कुल 27 केंद्र बनाए गए थे।जिसमें 1456 बूस्टर डोज टिकाकरण के विरुद्ध 1369 लोग प्रतिरक्षित हुए।कुल 26 टीम टिकाकरण में जुटी थी।उन्होंने बताया कि 12 से 17 वर्ष के किशोरों को सेकेंड डोज व 18 से 44 की उम्र के युवाओं को निःशुल्क बूस्टर डोज दिया गया।