बकाया रहा बिल तो कटेगा बिजली , चोरी किया तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना :- कार्यपालक अभियंता
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधुत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने राजस्व वसूली को लेकर रामगढ़वा सेक्शन कार्यालय में समीक्षा बैठक किया। समय पर बिलींग कार्य पूरा नही करने वाले मीटर रीडर एवं राजस्व लक्ष्य पूरा नही करने वाले कनीय अभियंता एवं सुपरवाइजरों को जमकर फटकार लगाया। सभी मिटर रीडर को प्रतिदिन समय से लॉगिन करने के साथ महीने के 25 तारीख तक बिलींग कार्य के साथ 70 % रसीद काटने का निर्देश दिया। वही सभी सुपरवाइजरो को जीरो यूनीट एवं कम खपत उपभोक्ताओं को चिन्हित करके रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। कनीय अभियंता क्षेत्रों में निकलकर अधिक बकायादारों को लाइट कटवाएंगे एवं विधुत चोरी करके उपयोग करने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। प्रत्येक महीने 20 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में राजस्व अधिकारी शक्ति पांडेय , सहायक विधुत अभियंता सुनील रंजन , रक्सौल कनीय अभियंता राहुल कुमार , रामगढ़वा कनीय अभिंयता मोहम्द ग़ालिब , सुगौली के कनीय अभियंता राजीव कुमार , डिविजनल मैनेजर अभिषेक पाण्डेय , सुपरवाइजर योगेंद्र कुमार , मोनू कुमार , लव कुमार सहित रक्सौल सबडिवीजन के सैकड़ो मीटर रीडर उपस्थित हुए।