रामगढ़वा ।( vor desk ) ।पूर्वी चंपारण पुलिस के लिए सिरदर्द बने दो मोस्ट वांटेड अपराधियो को रामगढ़वा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बर्दियाही घाट पर अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया है ।दोनों अपराधियो की खोज जिले की पुलिस काफी दिनों से कर रही थी ।
इस बाबत रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बुधवार को बताया कि बुधवार की सुबह रामगढ़वा थानाध्यक्ष के मोबाइल पर सूचना मिली कि बर्दियाही घाट स्थित पुल पर दो संदिग्ध अपाची बाइक लेकर विचरण कर रहे है ,तभी सूचना मिलने के उपरांत रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान अपने पुलिस बलों के साथ प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे तो दोनो अपराधी गाड़ी को देख कर भागने लगे ,इसी बीच भागने के क्रम में दोनों अपराधी बाइक से गिर गए जिसके बाद पुलिस बल खदेड़ कर दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिए।जिसके बाद पुलिस दोनों अपराधी को थाने ले आयी जहाँ तलाशी के क्रम में एक ऑटोमेटिक पिस्टल,व एक मैगजीन तथा काले रंग की अपाची बाइक को बरामद किया ,उसके बाद पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियो ने अपना नाम नितेश कुमार सिंह पिता परमानन्द सिंह व श्याम सुंदर कुमार पिता जयमंगल सिंह ग्राम राय सिंघा थाना मुफ्फसिल पूर्वी चंपारण बताया ।जहॉ पूछताछ में अपराधियों ने पीपरकोठी थाना में राजेंद्र यादव हत्याकांड,चिरैया पेट्रोल पंप लूट कांड ,बजरिया में दो फाइनेंस कर्मियों से लूट ,रामगढ़वा के बैरिया में 91 हजार की लूट,मुफ्फसिल थाना में तीन लूट कांड में संलिप्तता स्वीकारी ।वही पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियो ने बताया कि वे लोग एक फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने आए थे जो विफल हो गया ।
रामगढ़वा थानाध्यक्ष ने बताया ने गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर रायसिंघा गाँव मे छापेमारी की गई जहाँ लूट की सामग्री को बरामद किया है ।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो ने कई आपराधिक कांडों का खुलासा किया है साथ ही कई गिरोह के सदस्यों का नाम भी बताए है जिसको बताने से पुलिस परहेज कर रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस बल शामिल थे।( रिपोर्ट:शेख मेराज आलम)