रक्सौल।(vor desk)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शनिवार को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित हुआ।जिसमें,कुल 117 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी।इस शिविर में अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार के देख रेख में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रिजवाना खुर्शीद एवं प्रिया साह समेत जीएनएम
प्रियंका कुमारी,ज्योत्स्ना कुमारी, मनीषा कुमारी, रश्मि कुमारी, रूबी कुमारी, अर्चना कुमारी, मिंटी कुमारी,सुजाता कुमारी, एएनएम रीता कुमारी,एलटी दीप राज देव,उज्ज्वल कुमार
द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया क़ि प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओ के वजन,बीपी,हीमोग्लोबिन,एचआईवी,सुगर,आरपीआर,शिशु के हिर्दय धड़कन समेत अन्य आवश्यक जांच की गई।साथ ही उन्हें प्रसव पूर्व व प्रसव बाद के खतरों के लक्षण व उससे बचाव हेतु परहेज के प्रति जागरूक किया गया।इसके साथ ही परिवार नियोजन की सभी जानकारियां व आवश्यक सलाह भी दी गई।
वहीं,उन्हें कैल्शियम व आयरन फोलिक एसिड की गोलिया दी गई।हालाकि, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सेवा बन्द रहने से गर्भवती महिलाओं को बाहर जांच कराने की मजबूरी बनी हुई है।
जबकि,स्वास्थ्य विभाग सूत्रों का कहना है कि एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू नही होने से यह समस्या बनी हुई है।
इस शिविर में डॉ प्रकाश मिश्रा,यूनीसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,एमएनई जय प्रकाश आदि मौजूद रहे। बता दे कि इस शिविर का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के उद्देश्य से महिलाओं के प्रजनन व स्वास्थ्य मोनिटरिंग करना है।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )