रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में कैंटीन की सुविधा शिघ्र शुरू होगी,ताकि मरीजो को इसका लाभ मिल सके।इसको ले कर बुधवार को जीविका के डीपीएम वरूण कुमार सिंह, बीपीएम बृजेश्वर राय व अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजीव रंजन के द्वारा अस्पताल भवन में बने किचन का नीरिक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जीविका के डीपीएम वरूण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा पूरे अस्पताल में मरीजों को नाश्ता व खाना जीविका दीदी के रसोई के माध्यम से बनाने की योजना है। इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर रक्सौल अनुमंडल अस्पताल का किचेन शेड का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक जीविका रसोई का संचालन अनुमंडल अस्पताल के रसोई घर में शुरू हो जाएगा। जहां मरीजों को चार टाईम भोजन व नाश्ता मुफ्त में देने की योजना है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा प्रति मरीज 150 रूपये जीविका दीदी को आवंटित किया जाएगा।जहां साफ-सुथरा वातावरण में जीविका दीदी के द्वारा मरीजों को चार टाईम खाना में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम में नाश्ता, चाय व रात्रि में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।वही उन्होंने बताया कि जीविका के रसोई में बाहरी लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था रहेगी।बाहरी लोगों को मेन्यू के अनुसार खाना का तय राशि देना होगा। इसको लेकर अनुमंडल अस्पताल में बने किचेन शेड का निरीक्षण किया गया है। मौके पर डा. अमित जायसवाल, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, जीविका समूह शाहनवाज सहित अन्य मौजूद थे।
(रिपोर्ट:राकेश कुमार)