रक्सौल।(vor desk )।शहर के श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रक्सौल के बैनर तले डंकन अस्पताल रक्सौल के डाक्टरों ,एवं लैब टेक्नीशियन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्रीकैलाश चन्द्र काबरा , बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सह सीमा जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष महेश अग्रवाल , सचिव सीताराम गोयल , भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा, डंकन अस्पताल के डॉ. संजीव , डॉ.आमला
ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में अपनी सेवा प्रदान करने आये डंकन अस्पताल के डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को पुष्प पौधा एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्म्मानित किया गया।इस मौके पर डंकन अस्पताल के डॉ . संजीव ने कहा कि रक्तदान को महादान पुण्यकाम इसलिए कहा गया कि रक्त को कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। इसकी आपूर्ति का दूसरा विकल्प नहीं है।वहीं डॉ. आमला ने कहा कि एक बार रक्तदान करने से तीन जिंदगियां बचायी जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती हैं रक्तदान शरीर में मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होती है।रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है।वहीं, कैलाश चन्द्र काबरा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।रक्तदान करने से शरीर में कॉलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है।वहीं ,,महेश अग्रवाल ने महिला सम्मेलन के रक्तदान शिविर लगाने की जमकर तारीफ की तथा यह भी कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर लगाने लोगों के बीच स्वैच्छिक रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। शिविर में करीब 35 महिला एवं पुरूष रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।शिविर को सफलीभूत करने में अध्यक्ष श्रीमती वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा , सुशीला अग्रवाल, बबीता गुप्ता ,सुमन अग्रवाल, संगीता रूँगटा शिखा रंजन एवं अनुराधा शर्मा ने उल्लेखनीय योगदान दिया।