Tuesday, November 26

डॉ राजीव रंजन ने रक्सौल अनुमण्डल अस्पताल सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पद भार किया ग्रहण

रक्सौल।(vor desk )।अनुमण्डलिय अस्पताल को हरेक अत्याधुनिक सुविधाओं व चिकित्सकीय सेवा के साथ अव्वल बनाना हमारा लक्ष्य होगा।अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।निःशुल्क दवा व पैथोलोजी जांच की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग ने जो जम्मेवारी सौंपी है,उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।ऊक्त बातें रक्सौल पीएचसी के वरीय चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार के निर्देश के आलोक में रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी एवं -व्ययन पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण करने के क्रम में कही।इससे पहले निवर्तमान अस्पताल उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ. सुशील कुमार सिंह ने डॉ. राजीव रंजन को पदभार सौपा ।मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. राजीव रंजन ने ने अनुमण्डल अस्पताल व पीएचसी का निरीक्षण किया।साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक भी की।
श्री रंजन के पद भार ग्रहण करने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों में हर्ष दिखा।उन्हें डॉ सेराज अहमद,डॉ अमित जायसवाल, डॉ अजय कुमार,डॉ आरपी सिंह,डॉ जीवन चौरसिया, डॉ आफताब आलम,डॉ सुल्तान,डॉ मुराद आलम,डॉ रिजवाना खुर्सीद, डॉ विमलेश कुमार,डॉ दीप श्री,डॉ प्रकाश मिश्रा,डॉ विशाल कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार समेत सभी चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों ने बधाई दी है।

बता दे कि अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ सेराज अहमद के असमर्थता जताने के बाद डॉ राजीव रंजन को उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!