रामगढ़वा।( vor desk )।रामगढ़वा पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर साढ़े सात सौ ग्राम के स्मैक के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार कारोबारी रघुनाथपुर गांव निवासी हरीनारायण साह का पुत्र ओम कुमार व चड़वा निवासी शफीक हवारी का पुत्र कलाम हवारी है । जिससे रामगढ़वा पुलिस स्मैक व उससे जुड़े कारोबार को लेकर पूछताछ कर रही है ।
इस बाबत थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों कारोबारी अपने एक अन्य सहयोगी राज हरण यादव ग्राम उच्चीडीह के साथ बड़े पैमाने पर स्मैक लेकर कही दूसरे जगह डिलीवरी करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही रामगढ़वा पुलिस सतर्क हो गयी और लोकेशन के आधार पर रघुनाथपुर स्थित एनएच 28 पर गश्त करने लगी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि स्मैक को कारोबारी अपने घर पर रखे हुए हैं । उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की जहां ओम कुमार व कलाम हवारी के पास से साढ़े सात सौ ग्राम बंडल में रखे स्मैक को जब्त कर दोनों कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों कारोबारी से पूछताछ कर रही है ।
वही दोनों कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद स्मैक कारोबारियों में हड़कंप मच गया है ।पूछ ताछ में असलम नामक व्यक्ति की संलिप्ता भी सामने आई है,जो, इस धंधे का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्रों सहित रामगढ़वा, आदापुर,रक्सौल में स्मैक का कारोबार बहुत तेजी से फैल गया है।