*पेट्रोलियम ढोने वाले नेपाल ऑयल निगम ऑयल टैंकर से बरामद हुआ गाँजा की खेप,बॉर्डर के सिक्युरिटी सिस्टम पर उठे सवाल
*ऑयल टैंकर पेट्रोलियम लाने जा रही थी बरौनी,नेपाली चालक प्रेम लामा समेत दो से पूछ ताछ जारी
रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर कस्टम टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने ऑयल टैंकर से करीब 1.31 करोड़ रुपये अंतराष्ट्रीय कीमत का 37 बंडल में पैक 550 किलो गांजा बरामद किया है।साथ ही दो नेपालियों को भी हिरासत में लिया है।इसमे प्रेम लामा चालक है।जबकि, विक्रम लामा उप चालक है।
गाँजा एक ऑयल टैंकर में तहखाना बना कर छुपाया गया था,जो ,नेपाल से आइसीपी होते रक्सौल पहुंचा।इसी बीच गुप्त सुचना पर दबोच लिया गया।टीम ने रात्रि करीब 11बजे ही बरामद ऑयल टैंकर ,गाँजा व पकड़े नेपालियों को रक्सौल कस्टम ला कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दी ।अधिकारियो के मुताबिक,यदि अभियान में थोड़ा विलंब हो जाता,तो,गाँजा बरामद नही हो पाता।
मिली जानकारी के मुताबिक,बीती रात पटना कस्टम को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप भारत के नार्थ ईस्ट भजेने की तैयारी में है।सूचना के आधार पर पटना कस्टम की टीम रक्सौल में सँयुक्त मुहिम के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में नाका डाला।
तभी नेपाल की तरफ से एक तेज रफ्तार से एक ऑयल टैंकर आता दिखा।जिसे रक्सौल आइसीपी एरिया से लगे बाईपास सड़क पर रोक कर जांच की गई।जिसमे गाँजा की खेप बरामद हुआ।ऑयल टैंकर का नंबर ना 7ख 3705 बताया गया है।इसमे बने तहखाने से 550 किलो विदेशी गांजा बरामद हुआ।बताया गया कि कन्टेनर के फर्स और बॉडी में तहखाने बनाए गए थे।सूत्रों ने बताया कि यह नेपाल ऑयल निगम का ऑयल टैंकर है,जो,बरौनी हवाई ईन्धन (एटीएफ )लाने जा रहा था।वैसे,इस बरामदगी से तस्कर गिरोह में हड़कम्प है।यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है कि आखिर नेपाली कस्टम व सिक्युरिटी के कड़े जांच के बावजूद यह गाँजा सीमा पार कर भारत कैसे पहुंच गया? रिपोर्ट:गणेश शंकर )