Saturday, November 23

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के पुनः अध्यक्ष बनाए गए शम्भु प्र0 चौरसिया, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन!

रक्सौल।(vor desk )।
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई के नियमित मासिक व सत्र-2021-2022 की अंतिम बैठक लायन हरीश खत्री के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बैठक में क्लब द्वारा किए गए समाजिक क्रियाकलापों की वार्षिक समीक्षा करते हुए लायन सत्र-2022-2023 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। लायन गणेश धनोठिया के प्रस्ताव के पश्चात उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पुनः अध्यक्ष पद के लिए लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को निर्वाचित किया।साथ ही प्रथम उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राजू कुमार गुप्ता,सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, संयुक्त सचिव लायन संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,सह कोषाध्यक्ष लायन रमेश कुमार,फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायनेस रेणु रुंगटा, लायनेस सुशीला धनोठिया,लायनेस गीता देवी कुशवाहा ,क्लब एडमिनिस्ट्रेटरलायनेस नूतन चौरसिया, लायनेस पूनम देवी गुप्ता,क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन,लायन डॉ.प्रदीप कुमार,क्लब सर्विस चेयरपर्सनलायन नारायण रुंगटा,क्लब मार्केटिंग कॉम्निकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, लायन भैरव गुप्ता, पिसपोस्टर चेयरपर्सन लायनेस शिल्पी भारतिया, लायनेस सीमा गुप्ता, लायनेस प्रियंका गुप्ता, लायन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायनेस प्रियंका सोनी, लायनेस अंशु अग्रवाल, एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स, विलेज एडॉप्शन चेयरपर्सनलायन राजीव रंजन, लायन सुमित भारतीया, फंड राइजिंग चेयरपर्सन लायन हरीश खत्री, लायन पंकज वर्णवाल, स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायनेस सीमा वर्णवाल, लायनेस डॉ.भावना चौहान, ट्री प्लांटेशन चेयरपर्सन लायनेस रेखा देवी, लायनेस मधु गुप्ता, लायनेस गीता देवी, लायनेस रुबैदा खातून, लायनेस सरिता खत्री ,क्लब डायरेक्टर लायन विवेकानंद सिन्हा, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन प्रोफेसर डॉ.रजनीश कुमार गुप्ता, लायन राजेश कुमार के साथ साथ मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता के रूप में लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को अतिरिक्त प्रभार के साथ नियुक्त करते हुए पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलाई गई।

शपथग्रहण के पश्चात् संयुक्त उद्बोधन में अध्यक्ष चौरसिया एवं सचिव कुशवाहा ने कहा कि नई कार्यकारिणी में समस्त सक्रिय उर्जावान,कार्यक्षमता में परिपूर्ण लायन सदस्यों को सम्मानजनक पदों पर नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन से सभी लायन सदस्यों में नव उर्जा का संचार उत्पन्न हुआ।सभी सदस्यों ने एकमत से अपनी रचनात्मक एवं समाजसेवी कार्यकलापों को करने का संकल्प लेते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का समुचित प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!