रक्सौल।(vor desk )।आठवें विश्व योग दिवस पर मंगलवार को रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में योग शिविर का आयोजन किया गया।
अनुमण्डल अस्पताल , भारत विकास परिषद,बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रक्सौल शाखा के संयुक्त तत्वावधान यह योग शिविर आयोजित हुआ।इसमे संकल्प लिया गया कि योग के महत्व को जन जन तक पहुंचाया जाएगा और योग से जोड़ा जाएगा।
योग शिविर में योग शिक्षिका अनुप्रिया मेवाड़ी ने अस्पताल प्रांगण में उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार ,योगासन एवं प्राणायाम के कई आसन सिखाया तथा बताया कि इस तरह के आसन से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रह सकता है।
वहीं अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके सिंह ने नियमित तौर पर योग करने व इसे दिन चर्या में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि भागदौड़ एवं तनाव भरे जीवन में योग के जरिये कई असाध्य बीमारियों से बचा जा सकता है ।आज विश्व योग दिवस को हम सभी एक नयी प्रतिबद्धता से अपनाने के लिए शपथ लें जिससे स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार हो सके ।शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ0 राजीव रंजन, स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,पूर्व संगणक अमरनाथ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,सचिव नितेश सिंह,द्वारिका सर्राफ,सम्मेलन के सचिव सीताराम गोयल ,केशव गोयल,विजय मिश्र, मनोज शर्मा,उमेश सीकारिया,जगदीश रूंगटा,रवि केशन,जय भगवान शर्मा,रजनीश प्रियदर्शि ,रवि भरतिया, गणेश शंकर ,विष्णु काबरा,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष विना गोयल ,सदस्य शिखा रंजन समेत अन्य शामिल हुए।
लौकरिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी योग शिविर:
इधर,रक्सौल प्रखण्ड के लौकरिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रभारी डॉ आरपी सिंह के देख रेख में योग शिविर आयोजित हुआ।जिसमे डॉ मोहम्मद आफताब आलम , स्वास्थ्य कर्मी रमिता कुमारी,विनोद ठाकुर,आदि शामिल हुए।