रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल नगर परिषद प्रशासक के पद पर डीसीएलआर रामदुलार राम ने मंगलवार को पद भार ग्रहण किया है।वे बतौर प्रशासक नगर परिषद का कार्य सम्पादित करेंगे।जबकि, कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में सन्तोष कुमार सिंह नगर परिषद का कार्य देखेंगे।
पद भार ग्रहण करने के बाद श्री राम ने कहा कि शहर की स्वच्छता के साथ विकास के कार्यो को अंजाम देना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता होगी।नगर परिषद के विभगीय कार्यो में पारदर्शीता लाई जाएगी।विभागीय अधिकारियों -कर्मियों को चेताते हुए कहा कि लापरवाही व ग़ैरजिम्मेवारी बर्दास्त नही की जाएगी।बता दे कि बूचड़ खाना घोटाले में गबन के आरोप में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द पर कारवाई के बाद 24 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी के आदेश पर उन्हें प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी का पद भार मिला था।बाद में क्रमशः 20 दिसम्बर 2021 को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सतीश रंजन को पद भार मिला।फिर 11 जनवरी 2022 को कार्य पालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह इस पद के प्रभार में हैं।
इसी बीच,नगर परिषद के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार आज 21 जून 2022 को श्री राम को चुनाव अवधि के लिए अगले आदेश तक प्रशासक बनाया गया है।चुकी नगर परिषद भंग होने के बाद नगर परिषद सभापति व उपसभापति का प्रभाव निलंबित हो गया है,ऐसे में प्रशासक पर नगर परिषद के विभागीय दायित्वो का निर्वहन करेंगे।इधर,श्री राम को प्रशासक बनाये जाने के बाद उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।