Sunday, November 24

अज्ञात बीमारी के कारण सुअरों की मरने पर रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जताई चिंता,सौंपा ज्ञापन

रक्सौल।(vor desk )।सीमाई शहर रक्सौल में सुअरों की लगातार अज्ञात मौत से दहशत पर चिंता व्यक्त करते हुए रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव व सचिव राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार पालतू सुअरों की मौत से न केवल सुअर पालक भयाक्रांत हैं बल्कि जनमानस भी दहशत में है।ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि यह बीमारी स्वाइन फ्लू ही जैसी है ।यूँ तो सुअर और मच्छरों को कई बीमारियों का वाहक माना जाता है। अभी भी सुअरों को शहर के विभिन्न गली मुहल्लों में नालियों में लोट-पोट करते हुए अथवा कुड़े के ढे़र को तितर-बितर कर भोज्य पदार्थ को खाते हुए देखा जा सकता है। किसी भी प्रकार सुअरों के स्वछंद वितरण पर किसी भी प्रकार की सख्ती नहीं होने से शहरवासियों की चिंता को बढ़ा रही है। नप द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक वार्ड से सुबह एवं शाम कचरा का निस्तारण नहीं करने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है तथा नप में उपलब्ध फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं होने से तथा मच्छर के काटने से डेंगू ,चिकेनगुनिया समेत बरसात जनित गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।चन्द दिनों में मॉनसून भी सक्रिय हो जाएगा तथा इस मौसम में गंदगी एवं सुअर जैसे जानवरों में अज्ञात बीमारी से महामारी फैलने का डर है ।जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह को एक ज्ञापन व्हाट्सएप करते हुए माँग किया गया है कि इस बावत तत्काल ही नगर परिषद को संज्ञान लेने की जरूरत है जिससे शहरवासी राहत की सांस ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!