रक्सौल।( vor desk )। शहर समेत इसके आसपास के इलाके में पिछले 72 घंटों के अंदर दो दर्जन से अधिक सुअरों के अचानक मौत से नप प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर बुधवार को नप प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर व चुना के छिड़काव के साथ सेनेटाइज कराया गया। इस दौरान नप के पानी टंकी के माध्यम से शहर के प्रखंड व अंचल कार्यालय , आईसीडीएस एवं मनरेगा कार्यालय सहित अनुमंडल कार्यालय को सेनेटाइज किया गया। साथ ही कूड़े – कचरे व जलजमाव वाले क्षेत्रों सहित सुअरों के आश्रय स्थलों को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है। जिस कार्य का मॉनिटरिंग सिटी मैनेजर लालदेव यादव एवं सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा खुद कर रहे है।
यहां बता दें कि शहर में पिछले तीन दिनों में करीब दो दर्जन से अधिक सुअरों के अचानक मौत से महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर सेनेटाइज किया जा रहा है। सुअरों के स्वाइन फ्लू से मरने की आशंका जतायी जा रही है। जिसकी जांच पटना व मोतिहारी से आयी टीम कर रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगा कि सुअरों की मौत कैसे हो रही है।