रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल शहर व आस पास के क्षेत्र में लगातार सुअरों की हो रही मौत और इससे स्वाइन फ्लू जैसे महामारी फैलने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। वही जिला प्रशासन एलर्ट मोड मे आ गया है।इस घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल प्रशासन ने जांच कर डीएम को रिपोर्ट भेजी। उपरांत,पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सोमवार को जिला पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा रक्सौल में जांच टीम ने पहुंच कर जांच की है। इस दौरान जांच टीम ने शहर के वार्ड संख्या 7 व 9 समेत विभिन्न क्षेत्रों में जांच हुई। वहीं महादलित बस्ती में सुअर मालिकों से इनकी मौत के बारे में विस्तार से पूछताछ की गयी। टीम के द्वारा इस बात को सूचिबद्ध किया गया कि किसके घर से कितने सुअर की मौत हुयी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि सुअर की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि सुअर की मौत पर जिला प्रशासन अलर्ट है।
इधर, डीसीएलआर राम दुलार राम व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह के देखरेख में नप के सफाईकर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर मरे सुअरो को नियंत्रण में ले कर उन्हें दफन किया गया।वहीं,प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।साफ सफाई पर जोर दिया गया।
मोतिहारी से आई टीम में डॉ मृत्युजंय शरण, डॉ ओमप्रकाश, डॉ अमरेश कुमार, अरूण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।