रक्सौल।(vor desk)। भारती फाउंडेशन के तत्वधान में शहर के नागा रोड स्थित भारती पब्लिक स्कूल परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित कर रक्सौल निवासी तथा वरिष्ठ शिक्षाविद , पर्यावरणविद एवं सामाजसेवी प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सिन्हा के बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य बनने पर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह ने किया। उक्त अवसर पर बोलते हुए भारती फाउंडेशन के निदेशक और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा कि रक्सौल तथा चंपारण आज गौरवान्वित हुआ है तथा हम सबों के लिए एक उत्सव का दिन है। ज्ञातव्य है कि 9 जून की देर शाम बिहार सरकार ने प्रोफ़ेसर सिन्हा को आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह आयोग पूरे बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक, प्राचार्य की नियुक्ति के साथ साथ प्रोन्नति का भी कार्य करने का काम करता है। प्रोफेसर दुबे ने कहा कि रक्सौल से जाने के बाद प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त होकर प्रोफेसर सिन्हा ने दिखा दिया कि एक व्यक्ति कितना बड़ा परिवर्तन कर सकता है, जो कार्य सीतामढ़ी एसएलके कॉलेज में स्थापना काल से ही नहीं हुआ था, वह मात्र 9 महीने में प्रो. सिन्हा ने करके दिखा दिया है।
प्रो. सिन्हा एक प्रख्यात शिक्षाविद, पर्यावरण विद एवं युवकों के प्रेरणा स्रोत हैं। अध्यक्षता करते हुए गुड्डू सिंह ने कहा कि आज तक इस पद को सुशोभित करने वाला कोई भी अध्यापक चंपारण से नहीं हुआ था, पहली बार वह भी रक्सौल का व्यक्ति आज उस पद को सुशोभित करने जा रहा है जो हम सबों के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने प्रो. सिन्हा को बधाई दिया और साथ ही साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल को भी बधाई दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। श्री सिन्हा ने कहा कि अनिल सिन्हा एक आदर्श हैं। रक्सौल का लाल गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, मनोज शर्मा, मदन पटेल, गणेश अग्रवाल, इनामुल हक, विजय कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, दीनबंधु गुप्ता, रामबाबू शर्मा, प्रेम गुप्ता, अभिषेक कुमार, चितरंजन यादव, रिंकू श्रीवास्तव, उदय कुमार सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव व प्रो. अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।