Monday, November 25

भारत व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आज रक्सौल में ,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारी पूरी!

रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल स्थित नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है।रविवार 5 जून को आयोजित भव्य समारोह के बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सह रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सँयुक्त रूप से करेंगे।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, बिहार के मद्ध निषेध उत्पाद मंत्री सुनील कुमार,रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा,विधान पार्षद केदार पांडे,वीरेंद्र नारायण यादव व महेश्वर सिंह उपस्थित रहेंगे।

हुई भव्य तैयारी:उद्घाटन के मौके पर भव्य समारोह की तैयारी हुई है।अस्पताल भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।वहीं,सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्री द्वय 10 बजे रक्सौल एयर पोर्ट पहुंचेंगे।फिर रक्सौल रेल सड़क होते मुख्य पथ स्थित अनुमण्डल अस्पताल पहुंचेंगे।जहां 10.15 बजे पहुचते ही स्वागत कार्यक्रम के बीच पौधरोपण करेंगे।फिर,शिलापट्ट अनावरण करेंगे।तदोपरांत, फीता काटने के बाद दीप प्रज्ववलित कर उद्घाटन करेंगे।इसके बाद रक्सौल के हरदिया स्थित नेशनल फूड लेबोरेट्री का उद्घाटन व आयुष्मान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।वहां 11.15 से 12.15 तक रहेंगे।इसके लिये व्यापक तैयारी की गई है। डीआईओ सह समारोह के नोडल डॉ शरत चन्द्र शर्मा एवं अनुमण्डल असप्ताल के उपाधीक्षक डॉ एसके सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह के लिए तीन हाईटेक समेत पांच एम्बुलेंस समेत फायर बिग्रेड वाहन के साथ कड़ी सुरक्षा -व्यवस्था के लिए अधिकारियो-चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

दो हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर का भी होगा उद्घाटन:केंद्र व बिहार सरकार के मंत्री रक्सौल स्थित समारोह के बीच हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर ( भेड़िहारी ,सुगौली ) तथा जीउली( पताही ) के नव निर्मित भवन का उद्घाटन व शिलापट्ट अनावरण करेंगे।

आयुष्मान कैम्प मे लाभुकों को करेंगे सम्बोधित,जन संवाद भी सम्भव:
रक्सौल।रक्सौल में एफएसएसएआई के नेशनल फूड लेबोरेट्री के उद्घाटन समारोह के बाद इसी परिसर में आयोजित आयुष्मान सम्मेलन आयोजित होगी।जिंसमे करीब 1500 लाभुकों को मंत्री द्वय सम्बोधित करेंगे।वहीं,जन संवाद की भी योजना है।लाभुकों को नए कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखण्ड के 13 पंचायतों में होम वर्क किया है।लाभुकों को गांव से लाने के लिए 16 बस व 40 बेलरो को लगाया गया है। शिविर में नए कार्ड भी बनाया जाएगा व बने हुए कार्ड का लाभुकों के बीच आवंटन भी होगा।

स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन:एफएसएसएआई परिसर में आयुष्मान सम्मेलन के साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी होगा।इसके लिए मेडिकल टीम को दवा व जांच उपकरण आदि के साथ तैनात किया गया है।

तैयारी के लिए जुटे रहे विधायक व अधिकारी:रक्सौल में अनुमण्डल अस्पताल व नेशनल फूड लेबोरेट्री के उद्घाटन की तैयारी के लिए एक ओर जहां क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा दिन भर कैम्प कर तैयारी की समीक्षा व जायजा में जुटे दिखे।वहीं,दूसरी ओर केंद्र व राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने यहां पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया।इसमे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर आशिष गवई ,आयुष्मान भारत के सीईओ अंशुल अग्रवाल,डिप्टी डायरेक्टर अमिताभ समेत स्वास्थ्य विभाग के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ शाही आदि शामिल हैं।वहीं,प्रभारी डीएम सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह,एडीएम ( आपदा )अनिल कुमार,सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार सिंह,डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा, डीपीएम अमित अचल,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी विनय सिंह ,यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेंद्र कुमार,रक्सौल एसडीओ आरती,कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,बीडीओ सन्दीप सौरभ कैम्प किये रहे।इस दौरान डीडीसी श्री सिंह ने एक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल हुआ।वे लगातार मोनिटरिंग में जुटे रहे।उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।इस बीच सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 5 जून को उद्घाटन के बाद शीघ्र ही हॉस्पिटल सुचारू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!