Saturday, November 23

मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन के उद्घाटन पर नेपाल में 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल और केरोसीन तेल!

भारत की अपेक्षा सस्ता हुआ नेपाल में पेट्रोलियम,पीएम मोदी ने नेपाल सरकार के इस कदम को सराहते हुए हितकारी बताया!

रक्सौल।(vor desk)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन किया।इस उद्घाटन के साथ ही नेपाल में पेट्रोल, डीजल और केरोसीन तेल के दाम 1.25 रुपये भारतीय यानी दो रुपये नेपाली मुद्रा में सस्ते हो गए।इसे नेपाल सरकार का अपने नागरिकों को ‘गिफ्ट’ बताया जा रहा है।इस पाइप लाइन के चालू होने से प्रतिवर्ष दो अरब रुपये बचत होने का अनुमान है।इसका सीधा असर पेट्रोलियम प्रोडक्ट के मूल्यों पर पड़ना तय है। पेट्रोलियम मूल्यों में इस गिरावट से भारतीय सीमा क्षेत्र की अपेक्षा नेपाल में कीमत का अंतर बढ़ गया है।यानी भारत की अपेक्षा नेपाल में पेट्रोल, डीजल व किरोसिन सस्ता हो गया है।

बता दे कि मंगलवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी ओली ने विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये मोतिहारी-अमलेखगंज (नेपाल) पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है।जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बन कर तैयार हुई है।इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पेट्रोलियम पाइप लाइन के चालू होने से हर साल 2 मिलियन मैट्रिक तक तीन प्रकार के ‘क्लीन पेट्रोलियम’ की आपूर्ति ‘सस्ते मूल्य’ पर सम्भव होगी।
उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि आर्थिक रूप से जो बचत होने वाली है,उसे, वहां के नागरिकों को समर्पित कर दिया गया है।उद्घाटन के साथ ही नेपाल सरकार ने पेट्रोलियम की कीमत कम करने की योजना की घोषणा कर यह संदेश देने में सफल रही है कि यह प्रोजेक्ट सामान्य नागरिको की भलाई के लिए है।

इस बीच, नेपाल ऑयल निगम के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील भटराई ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को पाइप लाइन के उद्घाटन व संचालन शुरू होने पर आम जनता को गिफ्ट के तौर पर पेट्रिलियम की कीमत में कमी की गई है। पेट्रोल डीजल एव मिट्टी तेल दो रुपया सस्ता हो गया है ।वही पाइप लाइन से पेट्रोलियम की गुणवत्ता सही होगी।क्योंकि इसमें मिलावट की कोई गुंजाइश नही रह गई है। पूर्व में आयल की गुणवत्ता को लेकर शिकायत रहती थी,जो,अब पूरी तरह दूर होगी। सही परिमाण में फ्रेश आयल मिल सकेगा ।साथ ही आईओसी द्वारा सप्लाई किये गए पेट्रोलियम को अन्तरष्ट्रीय मूल्यों के मुताबिक,’स्वत: संचालित मूल्य संरचना’ के आधार पर नेपाल में बिक्री की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नेपाल में मंगलवार से पेट्रोलियम की काठमांडू थान कोट डिपो केंद्र से 15 किलोमीटर दायरे में 109 रुपये की जगह 107 रुपये में पेट्रोल की बिक्री होगी।तथा डीजल व किरोसिन की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर की जगह 95 रुपये दर से बिक्री होगी।वहीं,बीरगंज,अमलेखगंज, विराटनगर महेंद्र नगर,धनगढ़ी, नेपाल गंज आदि में पेट्रोल की कीमत 105.50 पैसे प्रति लीटर व डीजल,किरोसिन 93.50 पैसे प्रति लीटर कर दिया गया है।जबकि, डांग व पोखरा में इसकी कीमत एक रुपया ज्यादा होगी।
उन्होंने बताया कि हवाई ईंधन,एलपीजी पर मूल्य यथावत है।उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अपेक्षा नेपाल में पेट्रोल 15.61 पैसा व डीजल 16.30 पैसा ( नेपाली मुद्रा में )सस्ता हो गया है।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!