Monday, November 25

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 5 जून को करेंगे नेशनल फूड लेबोरेट्री व अनुमण्डल अस्पताल का उद्घाटन,तैयारी पूरी!

रक्सौल।(vor desk )।भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार को रक्सौल में एफ़एसएसएआई के नेशनल फूड लेबोरेट्री व 16 करोड़ की लागत से बने 50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

साथ ही सुगौली के भेड़िहारी व पताही के जिउली में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे।साथ ही आयुष्मान सम्मेलन में शिरकत करेंगे,जहां, सम्बोधन के साथ लाभुकों से जन संवाद भी करेंगे।इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, बिहार के मद्ध निषेध मंत्री सुनील कुमार,रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा, एमएलसी केदार पांडे,वीरेंद्र नारायण यादव व महेश्वर सिंह उपस्थित रहेंगे।उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी की गई है।शहर में स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाये गए हैं।सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।मंत्री द्वय रक्सौल एयर पोर्ट पर 10 बजे रक्सौल एयर पोर्ट पहुंचेंगे।वहां से सड़क मार्ग से आ कर 10.15 बजे मुख्य पथ स्थित अनुमण्डल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।जिसके बाद 11.15 बजे से 12.15 बजे तक नेशनल फूड लेबोरेट्री के उद्घाटन व आयुष्मान सम्मेलन में शरीक रहेंगे।

इसको ले कर दिन भर केंद्र व राज्य के अधिकारियो का दौरा होता रहा।राज्य व जिला के प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी कैम्प किये रहे।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा लगातार मोनिटरिंग में जुटे रहे।

इस बीच,एक ओर जहां प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह व सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार सिंह कैम्प किये रहे।तो, दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर आशिष गवई ,एफ़एसएसएआई के सलाहकार डॉ हरेंद्र सिंह ओबेरॉय आदि ने यहां पहुंच कर उद्घाटन समारोह के तैयारी का जायजा लिया।हैलीपैड का नीरिक्षण किया।सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

इस बीच विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रभारी डीएम कमलेश सिंह , एडीएम( आपदा ) अनिल कुमार, रक्सौल एसडीएम आरती, प्रभारी डीएसपी अभय कुमार सिंह ,डीसीएलआर राम दुलार राम,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत जिला के वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मसलों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक हुई।

विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि नेशनल फूड लेबोरेट्री व अनुमण्डल हॉस्पिटल का शुभारम्भ मिल का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!