–
रक्सौल।(vor desk)।बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह ने शुक्रवार को रक्सौल में नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने भारत सरकार व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 5 जून को संयुक्त रूप से होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारी का जायजा लिया।उनके साथ क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।मंत्री साह ने इस मौके पर कहा कि इस अनुमण्डल अस्पताल के चालू होने से सीमाइ क्षेत्र के लोगों के साथ नेपाल आने जाने वाले देशी विदेशी पर्यटकों-तीर्थ यात्रियों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।उन्होंने जोर दिया कि मॉडल हॉस्पिटल में इलाज भी बेहतर होनी चाहिए और इसके लिए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ व योग्य चिकित्सकों की पदस्थापना जरूरी है।
उन्होंने नीरिक्षण के दौरान प्रयोगशाला,ओपीडी,इमरजेंसी आदि वार्डो का गहन नीरिक्षण किया,जबकि, अल्ट्रासाउंड कक्ष में अल्ट्रासाउंड मशीन नही लगने के बारे में सवाल किया की अस्पताल का उद्घाटन होने जा रहा है,तो, अल्ट्रासाउंड,एक्सरे मशीन आदि लगाने में विलंब क्यों होरहा है?
जिस पर बताया गया कि यह व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करनी है।इसकी प्रक्रिया चल रही है।
जिस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से बात करेंगे, ताकि,शिघ्र सभी सुविधा बहाल हो।इस क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा व अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह के साथ बैठक कर अस्पताल के व्यवस्थापन व उद्घाटन समारोह व आयुष्मान भारत के शिविर आयोजन की व्यवस्था के मद्देनजर बिंदुवार जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान हॉस्पिटल गेट निर्माण, पेयजल व साफ- सफाई,आवागमन आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।मौके पर डॉ आरपी सिंह,डॉ मुराद आलम, स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार , भाजपा के रक्सौल संगठन के जिलाध्यक्ष वरुण सिंह,समेत भाजपा नेता शिव पूजन प्रसाद,राज कुमार गुप्ता,राज किशोर राय,देश बन्धु गुप्ता,कमलेश कुमार,आदि उपस्थित थे।