रक्सौल।( vor desk )।केंद्र की भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह ने शुक्रवार को रक्सौल में पहुंचकर एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम के तहत उपस्थित पत्रकारों को प्रधानमंत्री के विकास कार्य की गिनाई उपलब्धियां।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी तबकों का ध्यान रखते हुए सबका साथ ,सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य किया है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिंहा भी मौजूद थे।
पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री नारायण प्रसाद साह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 8 साल में देश मे विकास के साथ, देश में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था के साथ रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई अपने नागरिक सहित दूसरे देश के नागरिकों की जान बचाने के अलावा नया भारत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के तरफ देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
हमारे देश की विश्वसनीयता पूरे दुनियां में बढ़ी है।देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और कोई घुस नही सकता है।
मंत्री ने कहा कि हमारा देश पिछले 2 साल से जिस तरह कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी से जुंझ रहा है।
ऐसे मौके पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अन्य देशों के भांति भारत में सबसे अधिक लोगों को टिका लगवाकर देश को बचाने का काम किया है। लॉक डाउन में सभी कारखाने बंद हो जाने के बाद पार्टी के द्वारा हरेक लोगों को घर बैठे दवाई और130 करोड़ जनता को पर्याप्त मात्रा में खाद्यय सामग्री दिलवाने के काम किया।कोरोना जैसे विश्व व्यापी संकट का सामना करने के बावजूद हमारे देश की अर्थ व्यवस्था पुनः पटरी पर आ चुकी है।
भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, जल मिशन, आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना सहीत सैकड़ों योजनाओं द्वारा देश की आम जनता को लाभांवित किया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ,स्मार्ट सिटी मिशन,नमामि गंगे योजना,मेक इन इंडिया, जैसी योजनाओं से देशवासियों के जीवन स्तर बेहतर बनाने की दिशा में अनवरत प्रयास जारी है।
इस मौके पर रक्सौल भाजपा जिला के अध्यक्ष वरुण सिंह ,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता,जिला प्रवक्ता राज किशोर राय उर्फ भगत जी ,नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,नगर महामंत्री कमलेश कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुपा राज , मत्स्यजीवी जिलाध्यक्ष अवधेश साहनी, राकेश कुशवाहा रवि गुप्ता, देश बन्धु गुप्ता, इंजीनियर प्रवीन रंजन, आदापुर विधायक प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, सुभाष सिंह, संजिव सागर ,विजय लक्ष्मी ,आदि मौजूद थे।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/राकेश )