जन्मजात कटे हुए तालु तथा लिंब डिफॉर्मिटी से ग्रसित बच्चे पाए गए
रक्सौल।(vor desk )।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के मेडिकल टीम के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।टीम का नेतृत्व कर रहे आर बी एस के टीम के नोडल डॉ मुराद आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेडिकल टीम के द्वारा 41 तरह की बीमारियों का परीक्षण कर के सम्बंधित चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर किया जाता है तथा जो बच्चे स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ईलाज के लायक होते हैं उन्हें उसी केंद्र पर दवा दे कर ईलाज किया जाता है।आर बी एस के टीम के द्वारा पूर्व में भी कई बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत सरकार द्वारा प्रदत्त मुफ्त ईलाज की सुविधा मुहैय्या कराई जा चुकी है जिसमें ओपन हार्ट सर्जरी भी शामिल है।आर बी एस के के अंतर्गत 4D’s यानी डिफेक्ट ऐट बर्थ,डिजीज,डिफिशिएंसी और डेवलपमेंटल डिले से सम्बंधित परीक्षण किया जाता है तथा उन सभी बीमारियों का ईलाज सरकार द्वारा मुफ्त में कराया जाता है।इसी क्रम में टीम के द्वारा नोनियाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 116 पर जांचोपरांत जन्मजात कटे हुए तालु तथा लिंब डिफॉर्मिटी से ग्रसित बच्चे पाए गए। जिनके ईलाज के लिए डॉ मुराद आलम के द्वारा सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर किया गया।टीम में फार्मासिस्ट अली इरफ़ान भी शामिल थे।