सीमा लालवानी रह रही है बैंगलोर में
रक्सौल ।( vor desk )।अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित दिवा मिस व मिसेज इंडिया 2022 के सीजन-4 में विजेताओं को सम्मनित किया गया।
अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से उत्तराखंड के हरीद्वार में आयोजित दिवा मिस व मिसेज इंडिया 2022 के सीजन-4 का आयोजन किया गया। मिस एंड मिसेज इंडिया 2022 कॉन्टेस्ट में रक्सौल की बेटी सीमा लालवानी ‘क्वीन क्राउन विकन’ विजेता रही। वही गुजरात की नीलम मिस और यूपी की नैंसी मिसेज इंडिया बनी। तीनो को ताज लगाकर एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
हरिद्वार के सिडकुल स्थित होटल में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की तरफ से इंडिया 2022 सीजन-4 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के भिन्न-भिन्न जिलों से आई महिलाओं ने रैंप पर मॉडलिंग का जलवा बिखेरा। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता ओम प्रकाश जमदग्नि, समाजसेवी विशाल गर्ग, अन्नू कक्कड़ और केअर कॉलेज ऑफ नर्सिंग चेयरमैन राजकुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिस इंडिया का खिताब गुजरात की नीलम व मिसेज इंडिया का खिताब यूपी के चंदौली की रहने वाली नैंसी अग्रवाल ने जीता। विनर क्लासिक दिल्ली की दिव्या हांडा और और क्वीन क्राउन विकन अवार्ड से बंगलूरू की सीमा लालवानी रही। इस मौके पर विजय लक्ष्मी, पवन, अर्चना शर्मा उनियाल आदि मौजूद रहे।