रक्सौल।(vor desk )।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को रक्सौल पहुंच कर 50 बेड के नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल व भारत सरकार के फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के इकाई नेशनल फूड लेबोरेट्री ( रक्सौल) का निरीक्षण किया और उद्घाटन समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।उनके साथ विधायक प्रमोद सिन्हा भी साथ रहे।इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर सांसद डॉ जायसवाल ने बताया कि रक्सौल में नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल व नेशनल फूड लेबोरेट्री का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,रसायन एवं उर्वक मंत्री मनसुख भाई मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आगामी 5 जून को करेंगे।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि रक्सौल का अनुमण्डल अस्पताल पूरे बिहार में मॉडल होगा।चम्पारण का यह पहला सरकारी अस्पताल होगा,जो मॉड्यूलर कंडीशन युक्त होगा।सारे वार्ड वातानुकूलित होंगे।
वहीं, नेशनल फूड लेबोरेट्री के संचालन से विदेश व्यापार में आसानी होगी।आयात-निर्यात मुलक वस्तुओं के जांच के लिए अब कोलकाता लेबोरेट्री में सेंपल नही भेजना पड़ेगा।