आदापुर।( vor desk )।
ऐतिहासिक आदापुर पोखरा को राज्य सरकार ने पर्यटकीय स्थल बनाने की घोषणा की है। इसके लिए साफ सफाई व सौंदर्यीकरण की पहल जारी है।
इसी बीच इस पोखरा में फैले जलकुम्भी की सफाई कर रहे मजदूरों को पानी में चार मूर्तियां मिली। चारों मूर्तियों की लंबाई करीब 3 से 5 फुट की है।जो अलग अलग मजदूरों के हाथ लगी।
जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पोखरा के तट पर बने चबूतरे पर तत्काल उक्त चारों मूर्तियां को रख दी गई है। छड़-सीमेंट के प्लास्टर से रंगीन निर्मित उक्त प्रतिमा श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी का है। पानी से उक्त प्रतिमा को निकाल कर बाहर रखते ही उसे देखने स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं इसको लेकर लोगों के द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मूर्ति निकलने की सूचना मिली है जिसे लेकर पता लगाया जा रहा है।वहीं,मूर्तियों को ले कर कौतूहल है।लोग जानना चाहते हैं कि मूर्ति कब की है।कैसी है।