रक्सौल।( vor desk )।शहर के रक्सौल मौजे निवासी एक बिटिया ने भारतीय स्टेट बैंक की रिलेशनशिप ऑफिसर बनकर एक नया कीर्तिमान गढ़ा है।
रक्सौल जैसे शहर से निकल पटना की यात्रा के बीच ही उसने यह मुकाम हासिल किया है।उसकी कामयाबी से शहर में खुशी का माहौल है।जानकारी के मुताबिक,रक्सौल बीआरपी मनोज कुमार व गोनहा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका सारिका कुमारी की पुत्री मिताली भारती ने इस मुकाम को नया आयाम दिया है।रक्सौल में पली-बढ़ी और स्थानीय सरस्वती शिक्षा मन्दिर से मैट्रिक व वीमेंस कॉलेज रक्सौल से ही इंटर कॉमर्स उतीर्ण कर पटना वीमेंस कॉलेज से बीकॉम के बाद ललितनारायण मिश्र वीमेंस इंस्टीट्यूट पटना से एमबीए पास कर अपना मार्ग प्रशस्त किया।उसके बाद वह वर्ष-2018 में डीसीबी बैंक पटना में ही चीफ असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थापित हो गयी।फिर अपने लक्ष्य की ओर अपना निरन्तर प्रयास जारी रखी तथा एसबीआई की वर्ष-2021 की परीक्षा में पहले ही प्रयास में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर यूपी के आगरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच में पदस्थापित हुई है।
यह गौरव प्राप्त होते ही परिजनों के बीच खुशी की लहर है।बिटिया की कामयाबी को लेकर उसे शुभकामनाएं देनेवालों की होड़ लग गयी है।बधाई देने वालो मे बीईओ नागेश्वर प्रसाद,सेवानिवृत शिक्षक बीपी गुप्ता,प्रो0 वीरेंद्र पटेल,बीआरपी छोटेलाल राय, शिक्षक राजेश गुप्ता,प्रवीण श्रीवास्तव,मुनेश राम,विजय कुमार,कुंदन कुमार,सैफुल्लाह समेत अन्य शामिल है ।