Monday, November 25

राष्ट्रीय वयो श्री योजना आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने के लिए आयोजित हुई बैठक

रक्सौल।(vor desk )।एडिप एवं राष्ट्रीय वयो श्री योजना सहित आयुष्मान भारत योजना से सबंधित कार्यक्रमों पर विचार करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर अनुमंडल के पदाधिकारियों सहित भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अधिकारियों से कार्यक्रम को सफल करने पर गहन विचार किया ।श्री सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार के तरफ से सभी प्रकार के दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों को नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण के लिए 2 जून को बुनियादी केंद्र अनुमंडल परिसर में पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल करेंगे ।इस बैठक में उन्होंने कहा कि छौड़ादानों, आदापुर ,रक्सौल तथा रामगढ़वा प्रखंड के लाभार्थी रक्सौल में 10:00 बजे प्रातः से लेकर 5:00 बजे तक अपना परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं विशेषकर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को 5 जून 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडारिया संबोधित करेंगे ।साथ ही उनके समस्याओं एवं को जानने का प्रयास करेंगे ज्ञातव्य है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल 8 वर्ष शासन के पूरे होने पर पूरे भारतवर्ष में अनेकों प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उसमें से उनकी योजनाओं से लाभार्थियों का सम्मेलन होगा ।श्री सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस सम्मेलन में इकट्ठा करने का आग्रह किया। बैठक में रक्सौल के अंचलाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ,राजस्व अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ,पीएचसी प्रभारी डा0 एस के सिंह, प्रखड विकास पदाधिकारी, (आदापुर) सुनील कुमार, समेत भाजपा नेता गुड्डू सिंह, प्रो0 मनीष दुबे, गणेश धनोटिया, कन्हैया सर्राफ,सुभाषचन्द्र सिंह, संजीव सागर, बिपिन मिश्र, इंद्रासन पटेल, हरिनारायण गिरी, राजकिशोर ठाकुर, कमलेश कुमार, लालबाबू सिंह , मोती बैठा, राजेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!