Tuesday, November 26

डीएम ने आदापुर में इंडोर स्टेडियम व सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश!

आदापुर।( vor desk)।पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षस्थ कपिल अशोक ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं का बुधवार को निरीक्षण किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम ने आदापुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित श्यामपुर पंचायत में क्रियान्वित व संचालित विभिन्न योजनाओं के वस्तुस्थिति से डीएम रूबरू हुए।

इस दौरान डीएम ने प्रखंड मुख्यालय में निर्माणधीन इनडोर स्टेडियम का गहन निरीक्षण के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा वितरण काउंटर, जेईई/एईई वार्ड, प्रसूति गृह व आउटडोर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं अस्पताल परिसर में स्थापित नल जल योजना के संचालन से सम्बंधित जानकारी स्थानीय लोगों से लिया। साथ ही उक्त नल जल से अस्पताल को पानी आपूर्ति के बारे में पूछ ताछ कर अतिशीघ्र पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश डीएम ने दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल रोड पर बह रहे नाले से हुए जलजमाव के बारे में डीएम को अवगत कराया, जिसपर संज्ञान लेते हुए तत्क्षण इसका समाधान करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया गया। निरीक्षण के बाबत पूछे जाने पर डीएम ने विकासात्मक कार्यो की धरातलीय स्थिति की जांच में करने व इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजे जाने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारियों के मद्देनजर पसाह, दुधौरा व बंगरी नदी के बांध की तत्काल मरम्मती होने के साथ ही श्यामपुर व बेलदारवा बाजार के अतिक्रमण के सम्बंध में पूछे जाने पर डीएम ने तत्काल स्थानीय सीओ को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करने की बात कही। मौके पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, अल्पसंख्यंक पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ संजय कुमार झा, पीओ प्रभाकर झा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी, बीईओ हरेराम सिंह, बीपीआरओ रूपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!