Monday, November 25

वीरगंज महानगरपालिका में मेयर पद पर राजेशमान सिंह व डिप्टी मेयर में इम्तेयाज आलम विजयी

रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के वीरगंज महानगरपालिका में इस बार परिवर्तन की लहर दिखी। जनता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजेशमान सिंह को भारी बहुमत से विजय मिली है ।उन्हें कुल 46215 मत प्राप्त हुआ है। उनके प्रतिद्वंदी नेकपा एमाले के उम्मीदवार एवं निवर्तमान मेयर विजय कुमार सरावगी को 23671 मत पर सन्तोष करना पड़ा।

श्री सिहं सिंह को 22555 मत से विजय मिली है।विजयी घोषित होने के बाद वीरगंज में विजय जुलूस का आयोजन हुआ।इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वीरगंज नेपाल का आदर्श महानगर बनेगा। शपथ ग्रहण के 24 घण्टे बाद जनता को परिवर्तन की अनुभूति महसूस होने लगेगी।उन्होंने कहा कि कर शुल्क न्यूनतम होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अब तक महानगर पालिका में हुए सरकारी योजनाओं व निर्माण कार्यो की जांच कराई जाएगी।अनियतमित्ता मिली,तो अखितयार से जांच को लिखा जाएगा।

मेयर राजेश मान सिंह

इधर,डिप्टीमेयर पद पर नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार इम्तियाज आलम निर्वाचित हुए हैं ।उन्हें 30078 मत मिला है । उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) के उम्मीदवार पुरुषोत्तम झा को 9568 मत मिले।

गौरतलब है कि वीरगंज महानगर में कुल 32 वार्ड है।जिसमें से 13 वार्ड में जसपा,9 वार्ड में नेपाली कांग्रेस, 8वार्ड में नेकपा एमाले और 2 वार्ड में लोसपा के उम्मीदवार विजयी हुए हैं ।

इस बीच, वीरगंज( पर्सा )के निर्वाचन अधिकारी धर्म राज पौडेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!