आदापुर।(vor desk )।स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी एक कपड़ा व्यवसायी टुन्नू प्रसाद से जेल में बंद बदमाश कृष्णा कुमार ने 25 लाख रुपया की रंगदारी मांगी है।सक्रिय पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद दोनों अपराधियों को रिमांड में ले लिया है।रिमांड में लिए गए अपराधियों से व्यापक पूछताछ के बाद उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।पुलिस के मुताबिक,उक्त दोनों बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।जिसे लेकर व्यवसायी टुन्नू प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है।व्यवसायी टुन्नू प्रसाद का रक्सौल में कपड़ा का दुकान है।टुन्नू प्रसाद अपने पिता के मौत के बाद अंतिम संस्कार करके घर लौटे थे,उसी समय जेल में बंद बदमाशों ने दो बार कॉल करके रंगदारी मांगी।पहली बार फोन करने वाले बदमाश ने अपना नाम कृष्णा कुमार और दूसरी बार फोन करने वाले बदमाश ने अपना नाम मुकेश कुमार बताया।बदमाशों का फोन आने के बाद से व्यवसायी का परिवार दहशत में है।
जेल से फोन करने वाले बदमाश ने कहा कि 25 लाख रुपया लेकर कोर्ट में आ जाना और पुलिस को कुछ मत बताना।नहीं तो तुम्हारे पिता का चिता अभी ठंडा नहीं हुआ है और तुम्हारा चिता जल जाएगा।उसके कुछ देर बाद एक दूसरा फोन उसी नंबर से आया और उसने अपना नाम मुकेश कुमार बताया।मुकेश ने भी रंगदारी में 25 लाख का रंगदारी मांगते हुए वही बात दोहराया।जो कृष्णा ने कही थी।
बतादें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िहारी निवासी टुन्नू प्रसाद का रक्सौल में कपड़ा का दुकान है। टुन्नू अपने वृद्ध पिता पारसनाथ प्रसाद की स्वभाविक मौत के बाद उनका दाह संस्कार करने गांव गए थे।दाह संस्कार के बाद अपने घर लौटे हीं थे।उसी दौरान बदमाशों ने फोन करके रंगदारी की मांग की थी।पुलिस ने इस मामले में आवेदन मिलने के बाद जांच शुरु कर दी है।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों को रिमांड में लिया गया है और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।