Monday, November 25

पीएम मोदी ने दिया नेपाल को हर सम्भव सहयोग का भरोसा, भारत-नेपाल के बीच 6 समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर

लुंबिनी (नेपाल)।भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी बढ़ाने और मौजूदा सहयोग संंबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की।

बता दे कि नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के निमंत्रण पर मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को लुम्बिनी पहुंचे थे।
दोनों नेताओं की बैठक के बाद सांस्कृतिक संबंधों, शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और पनबिजली परियोजना सहित छह समझौता पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

*बौद्ध अध्ययन पीठ की स्थापना के लिए सहमति पत्र पर हुआ हस्ताक्षर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया है-‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लुंबिनी में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से द्विपक्षीय वार्ता की। यह हमारी बहुआयामी साझेदारी में जारी सहयोग को मजबूत करने तथा नए क्षेत्रों की तलाश करने का अवसर है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद नेपाली पीएम देउबा से वार्ता की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच शिष्टमंडल स्तर पर भी चर्चा हुई।

*शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा पीएम मोदी का लुम्बिनी दौरा

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक के बाद छह समझौते/सहमति पत्र पर हस्तक्षर किए गए। इसमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आइसीसीआर) और लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के बीच डा. आंबेडकर बौद्ध अध्ययन पीठ की स्थापना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

*काठमांडू विश्वविद्यालय में भारतीय अध्ययन पर आइसीसीआर पीठ की स्थापना होगी

इसके साथ ही आइसीसीआर और सीएएनएस त्रिभुवन विश्वविद्यालय के बीच भारतीय अध्ययन पर आइसीसीआर पीठ की स्थापना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। इसके अतिरिक्त आइसीसीआर और काठमांडू विश्वविद्यालय के बीच भी भारतीय अध्ययन पर आइसीसीआर पीठ की स्थापना, काठमांडू विश्वविद्यालय तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के बीच भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों संस्थानों के बीच स्नातकोत्तर स्तर पर कार्यक्रम के लिये संयुक्त डिग्री के लिए भी सहमति बनी। सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड और नेपाल विद्युत प्राधिकार के बीच अरूण-4 परियोजना के विकास एवं उसे लागू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

*द्व‍िपक्षीय बैठक में भारत- नेपाल संबंधों को और बेहतर बनाने पर जोर

बुद्ध पूर्ण‍िमा के अवसर नेपाल के लुंबि‍नी पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यहां के होटल पवन पैलेस में अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउवा के साथ बैठक की। पीएम मोदी के साथ आए 11 सदस्‍यी प्रत‍िन‍िध‍िमंडल ने भी बैठक में ह‍िस्‍सा ल‍िया।

*भारत के सहयोग से चल रही पर‍ियोजनाओं पर भी चर्चा

बैठक में दोनों पक्षों ने संबंधों को और बेहतर बनाने पर जोर द‍िया गया। पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को नेपाल में हर संभव सहयोग का भरोसा जताया। बैठक में भारत के सहयोग से नेपाल में चल रही व‍िभि‍न्‍न पर‍ियोजनाओं को समय से पूर्ण करने पर भी चर्चा हुई।

*लुंबिनी में भारतीयों से मिले पीएम नरेन्‍द्र मोदी, कहा- भारत का नाम रोशन करें

इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होटल पवन पैलेस में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। हाथ में झंडा लिए लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन कर भारत माता की जय के नारे लगाए।

*हाथ में झंडा लेकर होटल पवन पैलेस पहुंचे थे भारतीय समुदाय के लोग

होटल में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए भारतीय मूल के लोगों को सुबह नौ बजे ही बुला लिया गया था। होटल में दो सौ की संख्या में लोग मौजूद रहे। एक बच्चा पीएम मोदी का चित्र बना कर लाया था। चित्र देकर पीएम ने उस पर अपना आटोग्राफ दिया। मुलाकात के दौरान पूरा परिसर भारत माता की जय के नारे से गूंजता रहा।

*सपने में भी नहीं सोचा था क‍ि पीएम मोदी से म‍िल पाउंगा

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगाें से बेहतर कार्य कर भारत का नाम रोशन करने की अपील की। प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बाहर निकले लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पीएम से मिले रमेश कुमार ने बताया कि सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने सहज ढंग से प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हो जाएगी। अभी तक उन्हें टीबी पर देखा था। आज जब वह सामने आए तो सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। प्रधानमंत्री से मिल कर गर्व का अनुभव हो रहा है।इधर,रक्सौल से पहुंचे सीमा जागरण मंच के बिहार प्रान्त के स्टेट कॉर्डिनेटर महेश अग्रवाल व राइज संस्था की सचिव शिखा रंजन ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा, सफल,सुखद और ऐतिहासिक रही।दोनो देशों के सांस्कृतिक ,धार्मिक, राजनीतिक क्षेत्रो के लिए यह यात्रा मिल की पत्थर साबित होंगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपनी एक दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने माया देवी मंदिर का दौरा किया। मोदी के साथ देउबा और उनकी पत्नी डॉक्टर आरजू राणा देउबा भी थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ लुंबिनी मठ क्षेत्र में भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया। इस केंद्र का निर्माण अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ (आईबीसी), नई दिल्ली द्वारा लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट (एलडीटी) के एक भूखंड पर किया जायेगा। इसका आवंटन आईबीसी और एलडीटी के बीच मार्च, 2022 में हस्ताक्षरित एक समझौते के तहत आईबीसी को किया गया था।

यह 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल की पांचवीं यात्रा है। प्रधानमंत्री और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से भारतीय वायु सेना के एक विशेष हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!