रक्सौल।( vor Desk )।स्वास्थ्य महकमा के निर्देश पर रक्सौल प्रखण्ड में कोविड टीकाकरण महा अभियान चलाया गया। यह तीन चरणों मे चला।जिसके तहत करीब 2800 बच्चों से ले कर बुजुर्गों तक को टिका लगा।शनिवार को तीसरे चरण में 1100 लोगों को कोविड टिका लगाया गया।इसमे 12 से 15 वर्ष के बच्चों,15 से 17 वर्ष के किशोरों को सेकेंड डोज दिया गया।वहीं,18 से ऊपर सभी उम्र के लोगों को प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज दिया गया।इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल पीएचसी के प्रभारी सह अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ एसके सिंह ने बताया कि इसके लिए 25 टीम लगाई गई थी।टिकाकरण 20 सब सेंटरो के साथ ही राजकीय व निजी विद्यालयों तथा रक्सौल पीएचसी,लौकरिया एपीएचसी,अर्बन पीएचसी आइसीपी पर बने फिक्स सेंटरों पर हुआ।उन्होंने बताया कि यह तीसरा चरण था।महा अभियान के तहत 7 व 11 मई को भी 1700 लोगों का टिकाकरण किया गया था।मोनिटरिंग में लौकरिया एपीएचसी के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,युनिसेफ़ के बीएमसी अनिल कुमार आदि सक्रिय थे।