Tuesday, November 26

स्वास्थ्य मेला का सांसद डॉ संजय व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उद्घाटन,सैकड़ो मरीज का हुआ निःशुल्क इलाज!

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा शनिवार को प्रखण्ड के नोनियाडीह पंचायत के महदेवा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला सह जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि अभी चमकी बुखार का समय चल रहा है।यह एक जानलेवा बीमारी है,जिसके प्रति थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।बच्चों को धूप में न निकलने दें, रात में भूखे पेट नहीं सोने दे, सुलाते वक़्त जरूर से कुछ मीठा खिलाये।।यदि बच्चे को बुखार हो तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल पर ले जाये, जहां पर बच्चों के नि:शुल्क और समुचित उपचार की पूरी व्यवस्था है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी को संकल्पित है। कहा कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों के आभारी है, जिनकी मदद से कोरोना महामारी जैसे विपदा की घड़ी में हमलोगों की सेवा की।

इस क्रम में सांसद डॉ0 संजय जायसवाल एवं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस एक दिवसीय स्वास्थ मेला सह जांच शिविर में पंजीयन काउंटर, सामान्य ओपीडी,प्रसूति जाँच काउंटर,शिशु रोग , दंत जाँच, हड्डी रोग जाँच ,आयुष ओपीडी , कोविड टिकाकरण, नियमित टिकाकरण, एड्स जाँच एवम परामर्श, एनसीडी स्क्रीनिंग, टेलीमेडिसिन, आयुष्मान भारत, आभा कार्ड,पैथोलॉजी जाँच, परिवार नियोजन तथा दवा वितरण काउण्टर का निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थी से बातचीत भी की गई।

                                     

स्वास्थ्य मेला में सभी लाभार्थी का निशुल्क जांच इलाज तथा दवा वितरण का किया गया ।मरीज जांच में बी.पी.,मधुमेह, खून, एच् बी, एच्आईवी, कालाजार, आदि की जांच किया गया। साथ ही साथ कोविड टीकाकरण में द्वितीय,तथा बुस्टर डोज़ के लाभार्थी का टीकाकरण भी किया गया।

मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, ई. जितेन्द्र कुमार, गूड‍्डू सिंह, बीएचएम आशीष कुमार, बीएमसी अनिल कुमार, विद्यालय के प्राचार्य मंकेश्वर कुमार सहित लाभुक सरोज कुमार, बाबूलाल पासवान, सहीम अंसारी, देवलाल यादव, शिवपती देवी, दुलारी देवी, जयबुन नेशा, तपसी देवी, कैलाशी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!