रक्सौल ।(vor desk )।माता शाकम्भरी की ज्योति यात्रा रक्सौल पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया । शहर के मुख्यपथ से नगर परिभ्रमण के पश्चात श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में दिव्य ज्योत की पूजा अर्चना एवं आरती उतारी गयी । माता के जयकारे के बीच पंचायती मंदिर के पुजारी जयभगवान शर्मा ने समधुर माता के भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदविभोर कर दिया ।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक सीताराम गोयल ने बताया कि माता शाकम्भरी दिव्य ज्योत 11 दिवसीय शाकम्भरी दिव्य ज्योत की यात्रा शुरू हुई जिसका समापन 4 मई को होगा ।
मंदिर परिसर में ज्योत पहुंचने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ज्योत के दिव्य दर्शन किये तथा पूजा-अर्चना पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया ।तत्पश्चात नम आँखों से श्रद्धालुओं ने ज्योत को आगे की यात्रा के लिए विदा किया ।इस मौके पर मोनू ढांढरिया
रजत अग्रवाल ,अभिषेक शाह ,अजीत डोकानिया ,देवकी नंदन मालपाणी ,कृष्णा ढांढरिया,
दिलीप साह ,विजय अग्रवाल ,कैलाश चंद काबरा, महेश अग्रवाल, सीताराम गोयल , विनय अग्रवाल ,सुरेश धानोठिया, विजय मिश्र,मनोज शर्मा एवं उमाशंकर ठाकुर आदि उपस्थित रहे।