रक्सौल।(vor desk)।प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर ऑल के तहत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय रक्सौल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के समक्ष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल दुर्व्यवहार, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार जैसे घृणित अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के बीच किया गया तथा विस्तृत जानकारी प्रयास संस्था की परामर्श दाता आरती कुमारी द्वारा दिया गया।
बच्चो से अपील किया गया कि ऐसे घृणित अपराधों से बाल यौन शोषण से करें स्वयं की रक्षा ऐसे घृणित अपराध से बचने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का सहयोग ले सकते हैं। वहीं कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्वारा बच्चों को बताया गया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, जिनका भविष्य हम खुद परिवार वाले ही संवार सकते हैं तथा ऐसी घटना होती है तो बच्चे हमें भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम हमारे विद्यालय में प्रयास संस्था द्वारा बार-बार करने की अपील कर रहा है, इससे घृणित अपराधी को रोकने में सहयोग मिलेगी। मौके पर प्रयास जूविनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण के आउटरीच वर्कर विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता उपस्थित थे तथा कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रदीप प्रसाद व अजय कुमार झा आदि उपस्थित थे।