रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल के मुख्यपथ स्थित न्यू इंडियन ऑयल डिपो से धुंवा निकलने की सूचना से अफरा तफरी मची रही।सूत्रों ने बताया कि डीपो के निषेधित क्षेत्र स्थित एक पेट्रोलियम टैंकर से गैस लीक करने लगा।जो धुंवा के रूप में दिख रहा था।वहीं,आईओसी का सायरन भी बज गया।इससे हड़कम्प मच गया।शहर तुमड़ियाटोला,डंकन क्षेत्र व मुख्यपथ पर रेलवे क्रॉसिंग एरिया आदि इलाको में भगदड़ सी मच गई।घटना शनिवार के करीब दस बजे के आस पास की बताई गई है।डिपो से सभी वाहनों को बाहर निकाल दिया गया।सूचना के मुताबिक,बाद में डिपो प्रबन्धन ने तकनीकी त्रुटि दूर कर ली।जिससे राहत की सांस ली गई।हालाकि, आईओसी डिपो के प्रबन्धक सचिन श्रीवास्तव ने इसे महज अफवाह बताते हुए किसी भी घटना से इंकार कर दिया।हालाकि, उन्होंने मीडिया को बताया कि आईओसी डिपो में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था।जिससे धुंवा निकलने लगा।उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि डिपो के अन्य ग्रुप को जानकारी नही होने से सायरन बजा दिया गया था।डिपो पूरी तरह सुरक्षित है।डिपो को कही से कोई खतरा नही है।हालांकि,इस मामले को ले कर अटकल व चर्चा जोरों पर रही।स्थानीय प्रदीप सिंह,विनोद कुमार,बबलू कुमार समेत अन्य ने बताया कि अचानक धुंवा दिखा।जिससे लोग आग लगने या बड़ा हादसा होने की आशंका से घिर गए।और भागने लगे।डिपो से वाहनों को निकाला जाने लगा।सूत्रों ने यह भी बताया कि घटना डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र की थी।वैसे बता दें कि पहले भी कई बार अफवाह फैलती रही है।जिससे लोगों में भगदड़ मच चुकी है।यही कारण रहा है कि डिपो को हटाने की मांग संसद में भी गूँज चुकी है।अब इस डिपो को छपवा-सेमरा के पास स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू है।