रामगढ़वा।( vor desk )।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में रविवार को प्रखण्ड के पखनहिया पंचायत के कलिकापुर गांव में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वी जयंती समारोह सह नशा उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मदन प्रसाद कुशवाहा,मिथिलेश कुमार मेहता,अज्ञामं के संस्थापक मुनेश राम,विद्यानंद राम,चतुर्भुज बैठा,सुकृत राम,मथुरा राम,पूजा कुमारी,अरविंद कुमार रवि,कृष्णा पासवान,पारसनाथ अम्बेडकर आदि ने दीप-प्रज्ज्वलित कर किया गया।उसके बाद बाबा साहेब व तथागत गौतम बुद्ध के तैलीय चित्रों पर पुष्पार्चन कर उनके प्रति कृतज्ञता जताई गई।
इस समारोह में आगत अतिथियों का फूलमाला पहना स्वागत किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवनी व कृतित्वों पर बारी-बारी प्रकाश डालते हुए बाबा साहेब को पूजने की बजाय उनके आदर्शो व सिद्धान्तों को आत्मसात करने का आह्वान किया तथा कहा कि अम्बेडकर ने भारतीय संविधान को एक अमूल्य धरोहर के रूप में देश को समर्पित करते हुए कहा था कि हम जाति या धर्म के कोई भी हो,हम प्रथमतः व अंततः भारतीय है।बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद मदन प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा मानवतावादी और वैज्ञानिक होना चाहिए और शिक्षा तथा स्वास्थ्य देश के हरेक नागरिकों को निःशुल्क व एकसमान सुलभ करने होंगे।तभी सामाजिक परिवर्तन की धारा मजबूत होगी और बाबा साहेब के सपनों के भारत का निर्माण हो सकेगा।संस्थापक मुनेश राम ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों, पाखण्डों व भेदभाव के ख़ात्मे के लिए शिक्षा को हासिल करना होगा और समाज को नशाखोरी से तौबा करते हुए अपने बच्चों को विद्यालय की ओर कूच करने होंगे।इससे बड़ी बाबा साहेब या बहुजन समाज में जन्मे संत-गुरु-महापुरुषों के प्रति सच्ची कृतज्ञता होगी।पूजा कुमारी ने समाज के अभिवंचित वर्गों विशेषकर महिलाओं व बालिकाओं का आह्वान करते हुए कही कि बाबा साहेब ने महिलाओं के हक व अधिकार के लिए संघर्ष किया तथा उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिया,लेकिन हम उनके योगदानों को भूल जाते है।
अगर बाबा साहेब व शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा राव फूले तथा देश की प्रथम महिला शिक्षा राष्ट्रमाता सावित्री बाई फूले जैसे महापुरुषों का प्रादुर्भाव नही हुआ होता तो हमें आसमान की ऊंचाइयों में परवाज़ करने के पर नही मिलते।मिथिलेश कुमार मेहता ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के साथ नशा उन्मूलन से ही समाज में जागृति आएगी और अभिवंचित वर्गों को शिक्षा हासिल करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
कार्यक्रम को मंच के पूर्व अध्यक्ष मथुरा राम,जेएसएस एमके मेहता,पूर्व डीएसपी मैनेजर राम,विद्यानंद राम,चतुर्भुज बैठा,कृष्णा पासवान,सुकृत राम,पारसनाथ अम्बेडकर,अरविंद रवि,हरेंद्र राम,नन्दू राम,प्रेम कुमार,अरुण कुमार राम,गौतम कुमार,शिवाजी कुमार राम,शाहजहाँ अंसारी,भाग्य नारायण साह,राहुल कुमार,विजय कुमार,विक्रांत पासवान,सुभाष राम,रामपुकार राम सहित अन्य ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार व संचालन चन्द्रकिशोर पाल ने किया।