।
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जीवन बीमा निगम मुजफ्फरपुर मंडल में प्रथम एम. डी. आर. टी बनने तथा प्रीमियम में प्रथम स्थान के लिए डिवीजनल कार्यालय तथा शाखा रक्सौल ने
अभिकर्ता नीतेश कुमार सिंह को सम्मानित किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,भारतीय जीवन बीमा निगम के डिवीजन के द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया गया तथा रक्सौल शाखा क़े प्रबंधक व अधिकारियो समेत विकाश अधिकारी शशि किशोर तिवारी द्वारा श्री सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने कहा कि जनवरी से दिसंबर 2022 तक एम.डी.आर.टी. बनने क़े लक्ष्य को मार्च तक में ही पूर्ण कर तथा वित्तीय वर्ष 2021-2022में मंडल में फर्स्ट प्रीमियम इनकम में प्रथम स्थान हासिल करने क़े लिए नीतेश कुमार सिंह बधाई के पात्र है ।उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इससे ब्रांच का सम्मान बढा है।उन्होंने अभिकर्ताओं से आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की श्रेष्ठता को बनाये रखने के लिए अभिकर्तागण उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के प्रति संकल्पित रहें।
वहीं,रिकार्ड समय में एम.डी.आर.टी.का लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर रक्सौल नागा रोड निवासी नीतेश कुमार सिंह ने कहा यह अविश्वसनिय उपलब्धी मेरे पिता जी स्व. राम नरेश सिंह जी क़े आदर्श एवं कार्य क़े प्रति समर्पण भाव को हृदयंगम करने क़े बाद तथा हमारे सभी पालिसीधारक एवं समाज का साथ एवं स्नेह से मुमकिन हुआ हैं।यह सम्मान एवं पुरस्कार पूज्य पिता जी क़े चरणों में समर्पित हैं।नीतेश कुमार सिंह ने वरिय प्रबंधक का आभार प्रकट किया तथा विश्वास दिलाया की अधिक से अधिक तन्मयता से ग्राहकों को पालिसी लेने क़े लिए मोटीवेट करेंगे।