रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चम्पारण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने थाना दिवस के अवसर पर रक्सौल पहुंच कर “पुलिस आपके द्वार” एवं नशा मुक्ति अभियान का स्थानीय नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं तथा लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322 ई तथा रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों को आमंत्रित करते हुए एक सभा का आयोजन किया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय का रक्सौल थाना पहुंचने पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, साथ ही उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया एवं लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
वहीं रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राज कुमार गुप्ता एवं विश्वनाथ प्रसाद ने भी पुष्पगुच्छ, मोमेंटो देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मान स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनसमस्याओं से संबंधित बातों का अतिशीघ्र समाधान करने हेतु आश्वस्त करते हुए, लगभग दर्जनों फरियादियों के शिकायतों का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया। तत्पश्चात शारदा कला केन्द्र की संचालिका शिखा रंजन के नेतृत्व में संस्था के बच्चों ने पुलिस अधीक्षक को अपनी नशा मुक्ति अभियान से जुड़े स्लोगनों का पेंटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए सौंपा। जिससे प्रभावित पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित नागरिकों को बच्चों का संदेश बताते हुए कहा कि सभी को शपथ लेते हुए नशा मुक्ति अभियान में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करने का सफल प्रयास करना चाहिए। जिससे समाज में बढ़ रहे कुरितियां को जड़ से खत्म की जा सके।
साथ ही साथ सभी को अपने संबोधन में कहा कि “जल जीवन हरियाली” मिशन के तहत कम से कम तीन पौधे लगाना सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक सतीश सुमन, रक्सौल थाना प्रभारी शशि भूषण ठाकुर के साथ साथ अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारीयों के अतिरिक्त अन्य स्थानीय प्रबुद्धजनों की गरिमामई उपस्थिति रही।